प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित प्रदेश स्तरीय #वृक्षारोपण अभियान 2022 के अंतर्गत झूंसी ,प्रयागराज के गंगा पार्क में नगर निगम के समस्त टीम ने फल एवं औषधियुक्त पौधों का पौधरोपण किया ।
इस अवस पर नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया, जोनल अधिकारी मदन गोपाल व संजय ममगई, अवर अभियंता राम सक्सेना आदि ।