प्रयागराज । गणेश चतुर्थी के पावन पवित्र अवसर पर श्री गणेश नवयुवक संघ द्वारा महानगर के श्री सिद्धिविनायक बड़े गणेश जी मन्दिर, बादशाही मंडी ,जानसनगंज से प्रारंभ होकर जॉनसन गंज, हीवेट रोड, चमेली धर्मशाला, साउथ मलाका होते हुए जीरो रोड क्षेत्र तक जाने वाली श्री गणेश जन्मोत्सव समारोह विशाल दर्शन शोभायात्रा में माननीय महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता ‘नन्दी’ पूर्ण विधि विधान से सिद्धिविनायक भगवान श्री गणेश का पूजन अर्चन कर सभी के मंगल व लोक कल्याण के लिए कामना की एवं मोदक का भोग चढ़ाया। इस दौरान विभिन्न विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान श्री गणेशजी की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई। भक्तों के गजानंद महाराज की जय और गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
शोभायात्रा रथ को महापौर ने स्वम सभी भक्तजनों के साथ खींच कर यात्रा का प्रारंभ किया।
क्या बच्चे,क्या बूढ़े,क्या छोटे क्या बड़े – सभी मंत्रोच्चार और भजन गीतों पर झूमते नाचते यात्रा में शामिल होते गए। मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। काशी से आये कलाकारों के डमरू की नाध और दक्षिण भारत से आये कलाकारों के शास्त्रीय संगीत यात्रा को और भी मंगलमय बनाये जा रहे थे।