प्रयागराज । महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के द्वारा विजयपुर कोठी,मुट्ठीगंज में पुराने मिनी नलकूप के ख़राब हो जाने के कारण नया रिबोर मिनी नलकूप का शुभारंभ किया गया।
विगत कई माह से उक्त क्षेत्र में पेयजल की समस्या व्याप्त थी। उक्त क्षेत्र में नलकूप के स्थापना से लगभग 5000 की आबादी लाभान्वित होगी एवं नलकूप की स्थापना में कुल 28 लाख रुपये का व्यय किया जाएगा।
इस अवसर पर मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, पार्षद रुचि गुप्ता, ज़ोनल अधिकारी संजय ममगई ,परमानंद वर्मा, कन्हैया लाल केसरवानी, सचिन जायसवाल, सन्तोष गुप्ता , नीरज गुप्ता,महापौर निजी सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुट्ठीगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वाति गुप्ता आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।