प्रयागराज। महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा समस्त नगर वासियों को दीपावली गोवर्धन पूजा, गोवर्धन पूजा, यम द्वितीया एवं छठ पर्व को परिवार के साथ मिलजुल कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाने की अपील के साथ हार्दिक बधाई । बच्चों से यह अपेक्षा है कि वह अपने बड़े परिवार जनों की देखरेख में अधिक से अधिक मात्रा में मिट्टी के दीयों को प्रज्जवलन करें । पटाखे बजाने से बचें । इससे उनको क्षति पहुंच सकती है । पटाखों के प्रदूषण से पर्यावरण को अत्याधिक क्षति पहुंची है जो मानव जीवन के लिए अधिक घातक साबित हो रहा है । जनता से अपील की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिट्टी के दीए जलाएं ।
महापौर जी द्वारा नगर आयुक्त को आदेशित किया गया कि शहर में स्थित सभी सुलभ कांप्लेक्स में यात्रा के दौरान महिलाओं की नित्य क्रिया को पूर्णता 4-11- 2021 से 6-11-2021 तक निशुल्क किया गया है इस दौरान उनसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा इसके अतिरिक्त शहर में स्थापित सभी स्ट्रीट वेंडरों से उक्त तिथि के अंदर किसी प्रकार का कोई भी शुल्क इत्यादि नहीं लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की दुकानों को हटाते हुए अवरोध उत्पन्न किया जाएगा ।