महापौर ने छठ पूजा के दृष्टिगत चल रही पूजा तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया

प्रयागराज । महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दृष्टिगत महानगर के महेवाघाट , अरैलघाट, गऊघाट, बलुआघाट, बरगदघाट, नीवां घाट, महावीरपुरी घाट, रसूलाबाद घाट एवं छतनागघाट,झूंसी  पर चल रही पूजा तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
महापौर  द्वारा उपस्थित अधिकारियों को सभी घाटों के संपर्क मार्ग व घाटों पर समुचित सफ़ाई, उचित प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम का निर्माण, बैरिकेडिंग व ड्रेसिंग का कार्य ,मोबाइल टॉयलेट व शुद्ध पेयजल के टैंकर लगाने के आदेश दिए गए। सभी कार्य समय पर पूर्ण कर लिए जायें ताकि पूजा करने में  जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो।
मा.महापौर जी ने सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि-  सूर्योपासना का महापर्व छठ प्रकृति, विशेषकर सूर्य‌ व‌‌ जल पर हमारी निर्भरता‌ को स्वीकारने का भी अवसर है। मेरी कामना है कि यह त्‍योहार हमारी सांस्कृतिक विरासत को सबल बनाने के साथ-साथ पर्यावरण-संरक्षण के हमारे प्रयासों को भी सुदृढ़ बनाए।
आज जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक’ के खिलाफ मुहिम और ‘नमामि गंगे’ जैसे व्यापक कार्यक्रम को लेकर जागरूकता मिशन चला रहे हैं, तो लोकपर्व छठ पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाये एवं स्वच्छता का  कार्य सामूहिक जनभागीदारी से संपन्न होता हो।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अरविंद राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अभिषेक, अधिशासी अभियंता डम्बर सिंह,अनिल मौर्य, ए.के. सिंह, सहायक अभियंता विद्युत स्वप्निल जैन, जोनल अधिकारी रविन्द्र कुमार, मदन गोपाल, संजय ममगई, मुख्य सफ़ाई निरीक्षक राजीव गांधी, सफाई निरीक्षक अश्वनी कुमार, डी.पी.कुमार, अर्चना विश्वकर्मा व महापौर निजी सचिव मनोज श्रीवास्तव , पार्षद रुचि गुप्ता,साहिल अरोरा,अमरजीत सिंह, दीपक कुशवाहा, शिवकुमार, अनिल कुशवाहा, कमलेश तिवारी,मुकुंद तिवारी,
नैनी मण्डल अध्यक्ष दिलीप केसरवानी, सोमेश्वरनाथ मण्डल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद,मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष रणविजय सिंह, शिवकुटी मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, झूंसी मण्डल अध्यक्ष दिलीप निषाद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment