महापौर ने घटनास्थल पर जाकर ली घटना की जानकारी

महापौर जिला अस्पताल एवं जीवन ज्योति हास्पिटल  जाकर घायलों के परिजनों से की मुलाकात
प्रयागराज । महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी  महानगर के मुट्ठीगंज क्षेत्र के हटिया चौकी में बरजा गिरने से हुए बड़े हादसे के घटनास्थल पर जानकारी मिलते ही तुरन्त पहुँची, प्राप्त सूचनाओं से अब तक दुर्घटना में छः लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार एसआरएन अस्पताल ट्रामा सेंटर में चल रहा है और पाँच दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मृत्यु हो चुकी है। घटनास्थल पर  महापौर एवं जिला प्रशासन तथा एनडीआरएफ की पूरी टीमें पहुंच चुकी हैं, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।जिला अस्पताल एवं जीवन ज्योति हास्पिटल में जाकर घायलों के परिजनों से मुलाकात किया और डाक्टरों को त्वरित और समुचित इलाज का लिए आदेशित किया।
 महापौर  ने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Related posts

Leave a Comment