प्रयागराज ।
महापौर गणेश केसरवानी ने दारागंज, भारद्वाज पुरम (अल्लापुर) बैहराना मधवापुर और सिविल लाइंस में मेला मार्गो का निरीक्षण किया । और मेला मार्गो में पाए गए गड्ढे, मलवा पैचिंग आदि समुचित व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हुए, कहा प्रयागराज का दशहरा ऐतिहासिक महत्व है पूरे देश के अंदर प्रयाग के दशहरे को देखकर लोगो को उत्सुकता रहती है प्रयाग के दशहरे को सुंदर तरीके से सुसज्जित तरीके से संपन्न हो ऐसा अधिकारियों को निर्देशित किया
इस अवसर पर
प्रमुख रूप से पार्षद उमेश चंद्र मिश्रा , शिव सेवक सिंह पटेल, विनय मिश्रा , राजेश निषाद अनुपमा पांडेय सोनू पाठक अमित सिंह बबलू फंताईन , बबलू रघुवंशी , और पार्षद सुनीता श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष भरत निषाद , मनोज मिश्रा अनिल भट्ट , सुशील खरबंदा, सुभाष वैश्य, छेदी गुप्ता कृष्ण चंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे