महापौर द्वारा स्वकर जनसहयोग हेतु बैठक का आयोजन

 प्रयागराज। नगर निगम प्रयागराज के  महापौर  उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा प्रयागराज के भवन स्वामियों की सुविधा के लिए स्वकर निर्धारण के सभी बिन्दुओं पर जानकारी के साथ-साथ जन-जागरण अभियान के रूप से इमानदारी पूर्वक लागू कराये जाने हेतु आज नगर निगम में सभी  पार्षदगण के साथ सदन हाल में औपचारिक बैठक की गयी।  महापौर द्वारा अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सभी पार्षदगणों को स्वकर निर्धारण हेतु ऐसे भवन स्वामी जो स्वकर निर्धारण में सक्षम नही है उनका सहयोग करते हुए सभी जोनों में उपलब्ध कराये गये स्वकर घोषणा-प्रपत्र उनको प्राप्त करने, प्रपत्र में गणना कराने में सहयोग करने के साथ ही नगर निगम का टैक्स जमा कराने में पार्षदों से अपने क्षेत्र/वार्ड के नागरिकों की सहायता करने का आह्नवान किया गया।  महापौर द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्वकर घोषणा-प्रपत्र ही सपथ पत्र का प्रारूप है इसके लिए अगल से स्टैम्प देना जरूरी नही है।
 महापौर के निर्देश पर नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  पी0के0द्विवेदी द्वारा सदन हाल में मौजूद सभी  पार्षदगण को नगर निगम के स्वकर निर्धारण हेतु प्रकाशित नियमावली की प्रतियां वितरित करते हुए उसके साथ ही 10-10 स्वकर घोषणा-प्रपत्र प्राप्त कराये गये एवं स्वकर घोषणा-प्रपत्र के सभी बिन्दुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया, साथ ही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा सभी पार्षदगण से यह स्पष्ट कहा गया कि नगर निगम प्रयागराज द्वारा प्राप्त कराये गये स्वकर घोषणा-प्रपत्र जिसपर क्रमांक डाला गया है मात्र वही प्रपत्र स्वकर मूल्यांकन हेतु वैध होगा। अतः भवन स्वामियों से उक्त प्रपत्र पर घोषणा हेतु कहें, किसी प्रकार की फोटो कॉपी या प्राईवेट रूप से तैयार स्वकर घोषणा-प्रपत्र मान्य नही होगा। स्वकर घोषणा-प्रपत्र के साथ भवन स्वामी अपना स्वहस्ताक्षरित आधार कार्ड की छायाप्रति एवं विगत वर्षों के भुगतान किये गये गृहकर की रसीद की छायाप्रति अथवा बिल की छायाप्रति संलग्न करें जो घोषण-प्रपत्र का अनिवार्य अंग है।
सभी  पार्षदगण से   महापौर द्वारा यह आग्रह किया गया कि जनता को प्रेरित करे कि वे अपने गृहकर सम्बन्धी कठिनाईयों के निदान हेतु जोन कार्यालयों को उपलब्ध कराये गये स्वकर-घोषणा-प्रपत्र को प्राप्त कर लें एवं किसी कठिनाई के विषय में सम्बन्धित जोन के अधिकारी/कर्मचारी से सहयोग प्राप्त कर उसे भर कर जमा करें। यदि कर विभाग का कोई कर्मचारी इस कार्य में असहयोग करता है तो उसकी लिखित रूप से सूचना वार्ड के  पार्षद को दी जाए जिस पर नियामानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
 महापौर द्वारा इस विषय पर आने वाले दिनों में शहर के यथोचित स्थलों पर कैम्प लगा कर निस्तारण कराये जाने का भी निर्णय लिया गया। उपस्थित सभी पार्षदगण द्वारा  महापौर जी की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनका अभिनंदन किया गया।

Related posts

Leave a Comment