महापौर द्वारा श्रावण मास में कांवरियों की सुविधा के दृष्टिगत घाटों का निरीक्षण किया गया

लाशें लावारिस अवस्था में मिले तो उनका अंतिम संस्कार पूर्व की भांति किया जाए- महापौर
प्रयागराज ।  अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज द्वारा श्रावण मास में कांवरियों की सुविधा व बढ़ते गंगा के पानी के कारण बहाव कटाव के दृष्टिगत घाटों पर लावारिस लाशों के निस्तारण एवं अन्य हेतु फाफामऊ घाट तथा शिकायत के दृष्टिगत रैन बसेरा फाफामऊ शांतिपुरम गिरी नाले की दीवार का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय क्षेत्रीय पार्षद कमलेश तिवारी, नगर आयुक्त प्रयागराज चंद्र मोहन गर्ग, जोनल अधिकारी नीरज सिंह, पूर्व पार्षद भोला तिवारी, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी आदि लोग उपस्थित रहे ।
    सर्वप्रथम फाफामऊ घाट का निरीक्षण किया गया । श्रावण मास के गंगा स्नान तथा शंकर भगवान के लिए जलाभिषेक करने हेतु उक्त घाट पर सर्वाधिक संख्या में कांवरिया उपस्थित होते हैं, उनकी सुविधा हेतु संपर्क मार्ग घाट पर हो रहे कटाव को रोकने हेतु बैरिकेडिंग लगाए जाने हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए ।
       बाढ़ के पानी के कारण किनारे पर कटान है तथा आसपास के क्षेत्रों में कुछ लावारिस लाशें जो गंगा में बह कर किनारे लग जाती हैं तथा अन्य के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए कि पूर्व की भांति निगरानी कमेटी का गठन किया जाए तथा जो भी लाशें लावारिस अवस्था में मिले उनका निस्तारण पूर्व की भांति किया जाए ।
       फाफामऊ रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया पाया गया कि वहां पर एक महिला मिली जिसके द्वारा बताया गया कि मुन्ना सिंह एवं नीलम सिंह द्वारा मुझे किराए पर दिया गया है जबकि वह पूर्व में नगर निगम की चुंगी थी, जिसे परिवर्तित कर रेन बसेरा बना दिया गया था परंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा उसे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है । नगर आयुक्त को आदेशित किया गया कि तत्काल उक्त के वास्तविक स्थिति की जांच कराकर कब्जा मुक्त कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।
          शांतिपुरम में राजेंद्र कॉन्प्लेक्स के सामने बालू गिट्टी का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के यहां माल उतारने वाले वाहनों द्वारा नाले की दीवार को ध्वस्त कर दिया गया है जिस कारण बरसात होने पर उक्त स्थान पर जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न होती है नगर आयुक्त को आदेशित किया गया कि तत्काल व्यवसाय करने वाले से वसूली कर उक्त नाले की दीवार का निर्माण कराया जाए ।

Related posts

Leave a Comment