सम्पूर्ण प्लान्ट में कीटनाशक का छिड़काव व प्लान्ट 6 माह के अन्दर कूड़ा मुक्त किया जाय-महापौर
प्रयागराज । उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा बसवार प्लान्ट में कूडे़ निस्तारण का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय संजय कुमार,रणविजय सिंह, गुल फिरोज पार्षदगण,उत्तम वर्मा पर्यावरण अभियन्ता,दिग्विजय सिंह,अभय श्रीवास्तव प्रतिनिधि हरी भरी प्रा0 लि0 व अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि पूरे प्लान्ट में 5 लाख टन कूड़ा डम्प पाया गया। पूरा प्लान्ट गन्दगी से पटा पाया गया उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद द्वारा बताया गया कि 5 किमी की रेंज व आस क्षेत्र में काफी बदबू रहती है सम्बन्धित फर्म द्वारा दवाओं का छिड़काव नहीं किया जाता है।
पर्यावरण अभियन्ता द्वारा बताया गया कि प्लान्ट 400 टन कूड़ा प्रतिदिन की डम्पिंग हेतु डिजाइन किया गया था और वर्तमान में 650 से 700 टन कूड़ा प्रतिदिन प्लान्ट पर आ रहा है। सम्बन्प्धित फर्म हरी भरी द्वारा सुचारू रूप से कार्य न किये जाने के कारण आज कूड़े का इतना ढेर प्लान्ट के अन्दर नजर आ रहा है जिसकी मानिटरिंग वर्तमान में नगर निगम द्वारा स्वंय अपने 4 व्यक्तियों की देख रेख में कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 19000 स्क्वायर मीटर में नये विण्डो पैड का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है तथा 7600 स्क्वायर मीटर में मानसून सेट का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर नई फर्म इको स्टैण्ड द्वारा किया जायेगा।
प्लान्ट के निरीक्षण में पाया गया कि प्लास्टिक से डीजल बनाने का बन् द पाया गया बताया गया कि उचित प्लास्टिक न मिलने के कारण उक्त कार्य काफी दिनों से बन्द है।
महापौर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं फर्म के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि सम्पूर्ण प्लान्ट में कीटनाशक का छिड़काव किया जाय तथा ऐसी कार्य योजना बनायी जाय कि उक्त प्लान्ट 6 माह के अन्दर कूड़ा मुक्त कर दिया जाय इसमेें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। हरी भरी के कार्यालय एरिया जो पूर्व में काफी सुन्दर था जो वर्तमान में काफी दयनीय अवस्था में है तत्काल ठीक करायी जाय।