डेंगू के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर समस्त क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया जाए-महापौर
प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा डेंगू रोग पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत दिनांक 0911.2023 को हेलो अलोपींबाग शंकराचार्य चौराहा से फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का विशेष अभियान टीम बनाकर चलाया गया। अभियान की शुरूआत महापौर द्वारा सांयकाल अलोपीबाग से की गयी, जिसे अलोपीबाग से चारो दिशाओं में संचालित करते हुए वृहत रूप से फागिंग का कार्य एवं एण्टी लार्वा के छिड़काव का कार्य कराया गया। अभियान में 05 बड़ी फागिंग मशीन, 9 साईकिल माउण्टेड फागिंग मशीन, 1 स्मॉक गन, 6 बैटरी संचालित मशीनों को लगाते हुए वृहत रूप से फागिंग एवं एण्टी लार्वा छिड़काव का कार्य कराया गया। इस अभियान में मुख्य अभियंता श्री राम सक्सेना डा0 अभिषेक सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी, संजय मगमई जोनल अधिकारी, पार्षद उमेश चंद्र मिश्रा आशीष द्विवेदी तीर्थराज पांडे शिव सेवक सिंह पटेल सोनू पाठक मुकेश कसेरा विनय मिश्रा आकाश सोनकर रितेश मिश्रा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि उपस्थित रहें।
अभियान के दौरान महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि डेंगू के दृष्टिगत इसी प्रकार से विशेष अभियान चलाकर समस्त क्षेत्रों में फागिंग का कार्य कराया जाए, साथ ही कछारी क्षेत्रों में नियमित फागिंग का कार्य कराया जाए।