प्रयागराज ।महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी द्वारा वार्ड 78 करेलाबाग क्षेत्र के अन्तर्गत करेली में नयी पानी टंकी दुर्गा पूजा पार्क व ग्रीन गोल्ड पार्क ए ब्लाक का निरीक्षण किया, ग्रीन गोल्ड पार्क को सौंदरयिकरन जीर्णोद्धार के लिए संबंधित अवर अभियन्ता को पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु एस्टीमेट तैयार करने के निर्देशित किया । तत्पश्चात् B ब्लाक में बहुत समय से बंद पड़े जलकल विभाग के बंद पड़े मकान का भी निरीक्षण किया , महापौर जी ने नगर आयुक्त प्रयागराज को दूरभाष पर आदेशित करते हुए तत्काल इसको साफ़ सफ़ायी करवाकर इसको विभागीय कामों में इस्तेमाल में लाने के लिए निर्देशित किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद फ़ज़ल खान, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, महाप्रबंधक जलकल हरिशचन्द्र वाल्मीकि, मनोज सिंह, बच्चा भैया, अनवार सिद्दीक़ी, महेंद्र श्रीवास्तव, संजीव गुप्ता, वीरेंद्र श्रीवास्तव, सुब्रतसेन गुप्ता, अदनान मो० आमिर, विवेक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे ।