महापौर द्वारा दाधिकान्दों मेला राजापुर व तेलियरगंज का निरीक्षण किया गया

 प्रयागराज । महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी  द्वारा दाधिकान्दों मेला राजापुर व तेलियरगंज का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के समय  पार्षद अमित सिंह,भोला तिवारी,पंकज जायसवाल, जोनल अधिकारी अमरजीत यादव,डा0 अभिषेक नगर स्वास्थ्य अधिकारी,अनिल कुमार मौर्या,नगर अभियन्ता,डमबर सिंह,सहायक अभियन्ता,राधेलाल अधिशाषी अभियन्ता,राधेश्ययाम अधिशाषी अभियन्ता, राजीव गॉधी मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, डी0पी0 सिंह,रंजन श्रीवास्तव सफाई निरीक्षक,विनोद सिंह,आशीष यादव अवर अभियन्ता अंकित पाण्डेय सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम राजापुर व तेलियरगंज में निरीक्षण के दौरान पाया गया दाधिकान्दों मेले के दृष्टिगत रसूलाबाद ठाकुर द्वार जहॉ से दल प्रारम्भ होता है तथा पातांजलि तिराहा से मेहदौरी शमिया माई मंदिर होते हुये अवतार टाकित तक सम्पूर्ण रोड में पैच वर्क हुआ पाया गया।  गंगा बाल विघा मंदिर के मोड़ पर व मेला मार्ग के कतिपय स्थानों पर नाली की गोट टूटी पायी गयी। पी0डी0ए0 द्वारा स्थापित हाई मास्क खराब बताया गया जिसे तत्काल बनवाने हेतु आदेशित किया गया। राजू स्वीट कार्नर के पास रोड की  तथा जी0टी0रोड के कतिपय स्थानों पर गढढे की पैंचिग तथा ज्योति स्वीट हाउस के पास एक मार्ग प्रकाश लाइट की व्यवस्था करने हेतु कहा गया।
राजापुर में पैच वर्क नहीं पाया गया अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि आज रात में मेला मार्ग पर पैच वर्क पूर्ण करा दिया जायेगा। मार्ग प्रकाश व सफाई की व्यवस्था दोनों स्थानों पर सुदृ़ढ़ पायी गयी। विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेले के दौरान विधुत व पेयजल की व्यवस्था निर्वाध रूप से चालू रखी जाय जिससे किसी प्रकार का व्यवधान न हो।
 महापौर  द्वारा उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व वर्षो की भॉति मेले से पूर्व सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय जैसे मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग पर पैच वर्क,समुचित सफाई,चूने का छिड़काव, फागिंग,मार्ग प्रकाश,शुद्व पेयजल की आपूति टैंकर, मोबाईल टायलेट,टूटे सीवर के ढक्कनों के बदलने का कार्य,लीकेज को ठीक करने की व्यवस्था आदि। उक्त में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

Related posts

Leave a Comment