महापौर द्वारा चकिया में मिनी नलकूप का विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया गया

प्रयागराज । महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी  ने  पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु ऊंचा मंडी चौक,कटेहरा दरियाबाद, मीरापुर, शास्त्री नगर मीरापुर,स्व.रोहित मालवीय  के आवास के निकट बेनीगंज, तोतागली राजरूपपुर,कौशाम्बीकुंज कालिंदीपुरम, पोंगहट पुल मुंडेरा,गोकुल आवास प्रीतमनगर,नीवां गांव,नगर निगम परिसर में समर्सिबल/नलकूप तथा मोहम्मदी मस्ज़िद,चकिया में मिनी नलकूप का विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया। उक्त सभी समर्सिबल/नलकूपों के अधिष्ठापन में 135.93 लाख रुपये के धनराशि का व्यय किया गया है ,जिससे सम्बंधित क्षेत्रों के लगभग 50000(पच्चास हज़ार) से अधिक लोग लाभान्वित होंगें। इस अवसर पर जलकल महाप्रबंधक कुमार गौरव, अधिशासी अभियंता अश्विनी भास्कर,सहायक अभियंता विनोद सिंह,महापौर निजी सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव,अवर अभियंता दीपक कुमार,पार्षद अखिलेश सिंह,मिथलेश सिंह,शिव भारती,दीपक कुशवाहा, अमरजीत सिंह,अनिल कुशवाहा, शाहिल अरोरा ,फ़साहत हुसैन, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा,चौक मण्डल दिनेश विश्वकर्मा, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी,मुट्ठीगंज मण्डल अध्यक्ष किशोरी लाल जायसवाल समेत क्षेत्र के सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment