प्रयागराज । प्रयागराज महानगर के महापौर गणेश केसरवानी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मुख्यमंत्री आवास लखनऊ में जाकर भेंट की और बेटी की शादी में वर और वधु को आशीर्वाद देने हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी एवं प्रयागराज के विकास को लेकर चर्चा की और कहा कि प्रयागराज की दोनों लोकसभा की सीटों पर कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत से जुटे
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी की जानकारी दी की इसके अलावा महापौर ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल जी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भेंट कर बेटी की शादी में आमंत्रित किया इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल,अरुण सिंह, और कई केंद्रीय मंत्री, सांसद विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों को दावत भेजा जा चुका है।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महापौर गणेश केसरवानी की बेटी की वैवाहिक समारोह 26 अप्रैल को केपी ग्राउंड में होगा जिसकी धूमधाम से तैयारी चल रही है शादी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता केंद्रीय मंत्रीगण और प्रदेश एवं क्षेत्र के नेता एवं मंत्रीगण शामिल होंगे शादी में प्रयागराज जिले के पार्टी के नेता पदाधिकारी, कार्यकर्ता के अलावा अखाड़ों के महंत, साधु संत, सम्मानित मीडिया के बंधु ,सामाजिक धार्मिक संगठन , एवं व्यापार मंडल, के पदाधिकारी एवं पार्षदगण और शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर प्रोफेसर टीचर एवं नगर के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है ।