महाकुंभ पर्व को श्री सच्चा बाबा आश्रम अरैल भूमि का पूजन कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज। तीर्थराज प्रयाग के पावन क्षेत्र में महाकुंभ पर्व के मंगलमय शुभारंभ के प्रसंग में सन्त संघ श्री सच्चा बाबा आश्रम अरैल प्रयाग के 24 नम्बर सेक्टर में आवंटित भूमि पूजन का दिव्य अनुष्ठानिक कार्य सम्पन्न हुआ। जिसमें आश्रम के सभी पूज्य संतगण स्वामी दिव्यानंदजी महाराज, विद्यावारिधि शत्रुघ्न ब्रह्मचारीजी महाराज, स्वामी शैलेशजी महाराज, भक्तिमई श्रद्धा दीदी, प्रवेश ब्रह्मचारीजी महाराज, देव ब्रह्मचारीजी महाराज, सन्त सौरभजी, पंडित सौरभ कृष्ण शास्त्री जी, सूबेदार मेजर उमेशजी, सूबेदार मेजर राम नरेश, कैप्टन के.पी.मिश्र, आचार्य योगेन्द्र भूषण शुक्लजी, आचार्य विनोद, आचार्य रमेश, योगाचार्य शिवाकांत तिवारी, चक्र माधव मंदिर के महंत अवधेश दास, अधिवक्ता सतीश चन्द्र, परम पूज्य स्वामी चन्द्रदेव महाराज की मौजूदगी में गुरुकुल के ब्राह्मण बटुकों के सहयोग से पूजन कार्य सम्पन्न हुआ। पूजन का विधिवत कार्य आचार्य गंगाधर जी ने सम्पन्न कराया।

Related posts

Leave a Comment