महंत बजरंग मुनि पर हमले की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग

प्रयागराज। संत-महात्माओं ने सीतापुर के खैराबाद के बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि उदासीन के ऊपर हुए जानलेवा हमले की निंदा करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की है।

किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को संत-महात्माओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर होना होगा। क्योंकि अगर ऐसे ही संत-महात्माओं पर हमले होते रहे तो सनातन धर्म से लोगों का भरोसा उठ जायेगा। उन्होंने कहा कि आज समाज में एक ऐसा वर्ग तैयार हो गया है जो सनातन धर्म की आड़ में संत-महात्माओं और मंदिर पर हमला कर समाज को अशांत करने की कोशिश कर रहा है। आचार्य महामण्डलेश्वर ने कहा कि बहुत कम समय में अपनी कठिन साधना और त्याग-तपस्या से महंत बजरंग मुनि उदासीन ने संत समाज में अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है। वह सनातन धर्म की मजबूती और संत समाज के लिये आगे बढकर कार्य कर रहे हैं। जिससे कुछ अराजक तत्व परेशान होकर महंत बजरंग मुनि उदासीन पर जानलेवा हमला कर दिया लेकिन वह असफल रहे और पकड़े गये। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये और महंत बजरंग मुनि उदासीन को सुरक्षा दी जाये।

अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम जी महाराज ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाये। जिससे संत-महात्मा सुरक्षित रह सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग किया है कि अपराधियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होने से उनका हौसला खत्म होगा और संत समाज संरक्षित एवं सुरक्षित रहेगा। बड़े भक्तमाल के महंत स्वामी राघव दास, राष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी प्रणव पुरी महराज, स्वामी अमृतदास महाराज और किन्नर अखाड़ा प्रयागराज की महामण्डलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की शीघ्र मांग करते हुए महंत बजरंग मुनि उदासीन को सुरक्षा दिये जाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि महंत बजरंगमुनि उदासीन केे आश्रम में जाति विशेष के एक युुुवक ने नाम बदलकर आश्रम में प्रवेश किया और बीते शुक्रवार को उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस, पीएसी और शिष्यों ने महंत को किसी तरह से बचाया और हमलावर पकड़ा गया।

Related posts

Leave a Comment