कोरोना महामारी का डर एक बार फिर सताने लगा है। देश में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने से जिम्मेदार महकमे सतर्क हो गए हैं। देहरादून में भी जिला प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
पर्यटकों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य किया
खासकर मसूरी में उमड़ रहे पर्यटकों के हुजूम को देखते हुए प्रशासन ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील की गई है।
आगामी क्रिसमस महोत्सव, विंटरलाइन कार्निवाल और नववर्ष के जश्न को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी जाने वालों के लिए मास्क अनिवार्य किए जाने का आदेश जारी किया है।
दो गज की दूरी और हैंड सैनटाइजर के प्रयोग की भी अपील
मसूरी में सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही दो गज की दूरी और प्रतिष्ठानों में हैंड सैनटाइजर के प्रयोग की भी अपील की गई है।जिलाधिकारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण का प्रसार फिर होने लगा है, ऐसे में समय पर एहतियाती कदम उठाना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकाल को फिर लागू किया जा रहा है।