फाफामऊ। रविवार को बी बी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान फाफामऊ प्रतापगढ़ रोड प्रयागराज मुंडेरा क्षेत्र में मलिन बस्ती में नशा उन्मूलन जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया धीरेंद्र सिंह ने मैजिक शो के माध्यम से आम जनमानस एवं परिवार जनों को अवगत कराया कि किसी भी प्रकार का नशा चाहे वह पान बीड़ी सिगरेट गुटका गांजा अफीम शराब ही क्यों ना हो इस्तेमाल करने वाला अपने शरीर को नष्ट करने के साथ-साथ परिवार जनों को भी पीड़ित करता है यहां तक की शराब का नशा करने वाला व्यक्ति अपने घर के आसपास मोहल्ले एवं रिश्तेदारों को भी पीड़ित करता है आजकल तो किशोरावस्था के बच्चों में स्मैक एवं नशीली दावों के इंजेक्शन की लत लगती जा रही है जो उनके जीवन लीला को समाप्त करने के साथ-साथ परिवार जनों एवं बच्चों को भी भुखमरी के कगार पर पहुंचा देती है, सिंह ने दर्शाया नशा चाहे जिस मादक पदार्थ का हो वही समाज में अनेक बुराइयों को फैलाने का कारण बनता है यहां तक की किशोरावस्था के बच्चों को हिंसात्मक स्थिति में भी लाकर खड़ा कर देता है श्री सिंह ने जादू के माध्यम से यह निवेदन किया कि आप सभी नशे से दूर रहें साथ ही अत्यधिक प्रयास करें कि आपका आस पड़ोस रिश्तेदार नशे का सेवन न करें।
मलिन बस्तियों में किया गया नशा उन्मूलन प्रचार प्रसार
