मनिका बत्रा का सिंगल इवेंट में सफर खत्म, तरुणदीप राय 6-4 से हारे

पेरिस ओलंपिक 2024 में टेबल टेनिस के विमंस सिंगल राउंड ऑफ 16 में भारत की मनिका बत्रा का सामना जापान की मिउ हिरानो से हुआ। जहां मुकाबले में मनिका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और वो मिउ हिरानो से 1-4 से हार गईं। इस हार से विमंस सिंगल में उनकी चुनौती भी समाप्त हो गई।

मिउ हिरानो ने शुरुआत से ही मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत रखी। उन्होंने गेम में भारतीय एथलीट को 11-6 से हराया। मिउ ने दूसरे गेम में भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए मनिका को 11-9 से मात दे दी। तीसरे गेम में मनिका ने वापसी की और भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम को 14-12 से जीता। वहीं जापान प्लेयर ने चौथे गेम पर 11-8 और 5वें गेम पर 11-6 से कब्जा जमाया।

तरुणदीप राय को मिली हार

वहीं तरुणदीप राय को व्यक्तिगत तीरंदाजी मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के टॉम हॉल से 6-4 से हार का सामना करना पड़ा। ये मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले सेट में 8,10, 9 से शुरुआत करने वाले तरुणदीप राय ने टॉम हॉल के साथ 27-27 की बराबरी की। इसके बाद दूसरे सेट में तरुणदीप राय टॉम हॉल से हार गए। हालांकि, तरुणदीप ने वापसी की और तीसरा सेट 3-3 से बराबर किया। लेकिन भारतीय तीरंदाज उसके बाद वापसी नहीं कर पाए और हार गए।

Related posts

Leave a Comment