सीएमपी डिग्री कॉलेज ने चलाया सौ प्रतिशत मतदान जागरूकता अभियान
कार्यालय प्रतिनिधि
प्रयागराज । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज में अध्यापकों ने सौ फ़ीसदी मतदान जागरूकता अभियान चलाया , स्वदेशी जागरण मंच के तहत आयोजित संगोष्ठी में आदर्श तिवारी ने कहा जातिवाद क्षेत्रवाद को छोड़ कर राष्ट्र हित में 100%मतदान करे ,अपने मत का महत्व समझे ।आज का युवा कल के भारत का भविष्य है।
सीएमपी डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर नीरजा कपूर जी ने कहा अपने परिवार व आसपास के लोगो को भी साथ लेकर मतदान जरूर करे, डॉ हेमलता पंत ने कहा कि मतदान संविधान में दिया गया एक अधिकार है , इससे हम अपने पसंद की सरकार चुन सकते हैं । किसी को भी कोई बहाना नहीं करना चाहिए और घरों में छुट्टी नहीं मनानी चाहिए बल्कि अपने मत का प्रयोग करके अपनी सरकार चुननी चाहिए ।
डॉ पंत ने कहा कि मत एक ऐसी ताकत है कि आप इससे अच्छा प्रतिनिधि चुनकर अपने प्रदेश का भला कर सकते है गलत प्रतिनिधि चुनकर नुकसान और मत न देकर अपना अधिकार खो देते हैं , लिहाजा सबको वोट देना चाहिए और लोगों को प्रेरित करना चाहिए .
डॉ ज्योति वर्मा, डॉ अनुराधा ने 100% वोट के साथ रोजगार सृजन के विसय में जानकारियां दी और स्वदेशी को वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदा सिंह ने स्वदेशी के नारे लगवाएं . अंत में डॉ पंत ने सभी लोगो का धन्यवाद किया।