मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने को लेकर एसडीएम मेजा का आवाहन

मेजा, प्रयागराज : सोमवार को क्षेत्र के नगर पंचायत सिरसा, स्थित लाला लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में भारत निर्वाचन आयोग का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मेजा, रेनू सिंह द्वारा किया गया।
   बता दे कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मेजा ने महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, जिन छात्र-छात्राओं एवं अन्य व्यक्तियों की आयु दिनांक 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष हो रही है, वे अपना नाम मतदाता सूची फार्म प्रारूप- 6 भरकर सम्मिलित करा सकते हैं। आगे उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों में जिन व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नहीं है, उन लोगों को जागरूक करते हुए उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने का कार्य करें। मतदाता सूची फार्म की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2020 हैं।
  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ सच्चिदानंद त्रिपाठी को छात्र-छात्राओं से फार्म प्रारूप 6 जमा करने के लिए अधिकृत किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान) डॉ महेंद्र कुमार जायसवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को  जागरूक करते हुए कहा कि, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित होने से हमें मतदान का अधिकार मिलता है, जो हमारा अधिकार है। वही कार्यक्रम में नगर पंचायत सिरसा, चेयरमैन श्याम कृष्ण सिंह यादव उर्फ पप्पू यादव भी उपस्थित रहें।
   कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के छात्र एवं छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ एसके द्विवेदी, डॉ संजीव पांडेय, डॉ मनोज तिवारी, डॉ परिमल कान्त द्विवेदी व नगर पंचायत सिरसा के बीएलओ सहित तहसील स्तर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment