मण्डलायुक्त व आईजी विन्ध्याचल मण्डल ने नगर में भ्रमण कर लाक डाउन का लिया जायजा

कोरोना लाकडाउन के प्रतिबन्धों के अनुपालन को सख्ती से कराये, लोगों की  आवाजाही न रहे
मीरजापुर। कोरोना को लेकर शासन के निर्देश पर बचाव व जागरूकता व कोरोना वायरस को परास्त करने के लिये जनपद में लाकडाउन के दौरान मण्डलायुक्त श्रीमती प्रीति शुक्ला,  आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने मय फोर्स के साथ नगर में भ्रमण कर बन्द का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि कोरोना लाक डाउन के प्रतिबन्धें को सख्ती से लागू किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि लाडाउन की स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्च करें ताकि लोगों को परेशानी न होने पाये। इस दौरा आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पब्लिक  सिस्टम से उएनाउंस किया लोग अपने घरों में रहे, ताकि कोरोना वायरस को अपने मण्डल व देश से पूर्णतयः समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई अनावश्यक घरों के बाहर धूमता हुआ पाया जाताा है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment