प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आईसीसीसी में लगे हुए कैमरों, टैªफिक लाइट व अन्य उपकरण जो परीक्षण के तौर पर क्रियाशील थे, उनको पूर्ण रूप से संचालित किये जाने के लिए कहा गया है। इसी तरह से पीए सिस्टम, बाॅडी कैमरा व पुलिस के गाड़ियों में लगे कैमरें, जो परीक्षण के तौर पर संचालित हो रहे थे, उनकोे भी पूर्ण रूप से संचालित किए जाने के बारे में कहा गया है। मण्डलायुक्त ने पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के तहत फेज-2 के तहत शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर और स्टेशन बनाये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर पीडीए वीसी के माध्यम से प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बाइसकिल की संख्या को और बढ़ाये जाने के लिए कहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत संचालित स्मार्ट क्लासेज योजना में शिक्षा की गुणवत्ता को और कैसे स्मार्ट ढंग से क्रियान्वित किया जाये, इस सम्बंध में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चैहान, नगर आयुक्त रवि रंजन सहित स्मार्ट सिटी योजना से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...