मक़सूद रिज़वी को कांग्रेस से प्रयागराज , कौशाम्बी व फतेहपूर लोकसभा कोआर्डिनेटर बनाया गया

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जन सूचना अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव मक़सूद रिज़वी को चेयरमैन उत्तर प्रदेश जन सूचना अधिकार विभाग  पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव ने तीन ज़िलों प्रयागराज , कौशाम्बी व फतेहपूर लोकसभा चुनाव में कोआर्डिनेटर समन्वयक बनाया।मक़सूद रिज़वी को इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशीयों के साथ सभी घटक दलो के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।इनके मनोनयन पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ,सपा महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,फूज़ैल हाशमी ,हसीब अहमद ,,इरशाद उल्ला , सपा महानगर प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,तलत अज़ीम ,तस्लीम उद्दीन ,नफीस अनवर आदि ने बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment