मंडला आयुक्त ने उन्नयन (शोध) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशेषज्ञों को किया सम्मानित

एक्यूप्रेशर संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । एक्यूप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत मुख्य अतिथि एवं अपर आयुक्त पुष्पराज सिंह कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में मौजूद थे। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय स्तर पर इस विधा के प्रचार-प्रसार एवं उन्नयन (शोध) में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित विशेषज्ञों एवं उपचारकों को भी सम्मानित किया। जिनमें प्रमुख है राम कुमार शर्मा, प्रभात वर्मा, आलोक कमलिया, विशाल जायसवाल, अनिल शुक्ला, अनिल सिंह, नैना सिंह, सुनील मिश्रा, अभय त्रिपाठी, राजेश वर्मा और अमिता ठाकुर (यू.एस.) आदि हैं। प्रथम सत्र में आज कुछ विशेष शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें मुख्य हैं। आत्महत्या श्याम सुंदर शराफ, फेस डायग्नोसिस आलोक कमलिया, चाइनीज एक्यूप्रेशर की विशेषता-कृष्णमूर्ति लक्ष्मण, हाइपोथर्मिया- डॉ आर पी अग्रवाल। सम्मेलन के दूसरे सत्र में इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रोहित रंजन द्वारा संस्थान द्वारा शोध के परिणामों को समाहित करते हुए लिखी गयी पुस्तक केस मैनुवल 11 व कैस मैनुवल 12 का विमोचन किया गया इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के कर्मठ साथियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन समपान के अवसर तक राष्ट्रीय समन्वयक एस.के. गोयल अध्यक्ष जे.पी. अग्रवाल, एम.के. मिड्डा, मुख्य समन्वयक ए.के. दिवेदी, ए.पी. सिंह, एम.एम. कूल, एस.पी. केसरवानी, अर्चना त्रिवेदी, रमोला मदनानी, (दिल्ली) सहित ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से लगभग 1200 लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य समन्वयक ए.के. दिवेदी और उर्वशी उपाध्याय ने किया।ज्ञात हो कि कल सम्मेलन का तीसरा दिन होगा इसके साथ ही सुपर एडवांस प्रशिक्षण शुरु हो जायेगा। पहले सत्र में नरेन्द्र सिंह गौड़ (भू.पू.मं) मुख्य अतिथि, राजेन्द्र मिश्र, महानगर अध्यक्ष भाजपा विशिष्ठ अतिथि एवं दितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में अरविन्द चौहान, (प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष) मौजूद रहेगे।

Related posts

Leave a Comment