प्रयागराज ।
मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने कौंधियारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए वहाँ की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सर्वप्रथम उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन करते हुए डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर अधिकांश डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थिति का कारण पूछे जाने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की तथा फार्मेसिस्ट जयसिंह की 3 दिन से बिना कारण अनुपस्थिति पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में ब्लॉक कम्युनिटी प्रोग्राम मैनेजर (बीसीपीएम) अजय कुमार की बिना टूर रजिस्टर पर एंट्री की अनुपस्थिति पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सीमा की निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति के बारे में पूंछे जाने पर उन्हें अवकाश पर होना बताया गया परंतु अवकाश के संबंध में उनका प्रार्थना पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा सका जिस पर भी मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटी के संबंध में पूछे जाने पर ज्ञात हुआ कि इमरजेंसी रजिस्टर ही नहीं बनाया गया था। टी0बी0 मरीजों हेतु बनाई गई डॉट्स प्रयोगशाला एवं वैक्सीन कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जिसके दौरान वैक्सीन के रख रखाव एवं लॉग बुक संबंधित जानकारी ली गई। वैक्सीन कक्ष में तैनात महिला कर्मी से वैक्सीन रखने के टेंपरेचर के संबंध में पूंछे जाने पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिल सका जिस पर भी मंडलायुक्त ने खासी नाराजगी व्यक्ति की।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षक कार्यालय में बने शौचालय में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था ना होने एवं पानी की टोटी टूटी हुई पाए जाने पर भी मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। टेलीमेडिसिन कक्ष भी बंद पाया गया तथा उसके बारे में जानकारी लेने पर वह कब खुलता है एवं बंद होता है उसके बारे में भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। औषधि भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया गया एवं रेंडम दवाइयों की लॉग बुक में की गई एंट्री से मिलान करने पर अनियमितताएं पाई गई जिसके पश्चात फार्मासिस्ट के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत अत्यंत चिंताजनक पाए जाने पर अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में मंडलायुक्त ने खंड विकास कार्यालय कौंधियारा का निरीक्षण करते हुए वहां पर निविदाओं में अनियमितताओं की प्राप्त शिकायतों की जांच कराते हुए उनका 2 दिन में निस्तारण करने के निर्देश डीडीओ को दिया। साथ ही पूर्व में नरेगा संबंधित भुगतान में अकाउंटेंट द्वारा की गई त्रुटि के संबंध में भी डीडीओ को 2 दिन के अंदर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और यदि इस जांच में अकाउंटेंट की गलती पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।