भीषण गर्मी के चलते जनजीवन बेहाल, विद्युत कटौती शुरू

प्रयागराज । करनाईपुर,स्थानीय बाजार में तथा आसपास के गांव में एकाएक गर्मी कें बढ़ जाने से आम ग्रामीणों का दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गया है। वही देखने में आ रहा है कि पशु पक्षी एवं जीव जंतुओं का इस भीषण गर्मी के चलते हाल बेहाल हो गया है। जो किसान अपना खेती का कार्य सुबह 11 बजे तक कर लेता था वह अब मजबूरन भोर में ही उठकर करना पड़ रहा है। देखा जाए  अगर इसी तरीके से गर्मी बढ़ती रही तो मनुष्यों के जीवन के अलावा पशु पक्षियों का जीना मुश्किल हो जाएगा। बढ़ती गर्मी को देखकर विद्युत विभाग ने भी देर सवेर कटौती करना शुरू कर दिया है। जिससे ग्रामीणों को रात में मच्छरों के चलते सोना मुश्किल हो गया है।

Related posts

Leave a Comment