भास्कर क्लब महेवा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की शील्ड.

सबजूनियर (अंडर-16) बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न
◆यूनाइटेड वॉलीबाल क्लब ऊँचडीह,की टीम बनी उपविजेता
मेजा: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय ऊँचडीह बाजार स्थित वॉलीबाल खेल मैदान में सबजूनियर (अंडर-16) बालकों की वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट सिस्टम के आधार पर खेली गई। जिसका क्रॉस सेमीफाइनल मैच कम्बाइंड क्लब बामपुर चेहरा और यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह के बीच खेला गया। जिसमें यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह की टीम विजई हुई। इसी प्रकार से दूसरा सेमीफाइनल मैच भास्कर क्लब महेवाकलां,मांडा और बद्री नाथ तिवारी इंटर कॉलेज मेजारोड के बीच खेला गया। जिसमें भास्कर क्लब महेवाकलां,मांडा ने बी.एन.टी कॉलेज मेजारोड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मैच भास्कर वॉलीबाल क्लब महेवाकलां,मांडा और यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह के बीच खेला गया। जिसमें भास्कर वॉलीबाल क्लब महेवाकलां,मांडा ने यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले के साथ 18 – 25, 25 – 20 व 25 – 23 अंकों से हराकर सब जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता की चल बैजंती (रनिंग शील्ड) जीत ली। प्रतियोगिता में मुकेश शुक्ला, असफाक अहमद, संतोष भास्कर, रवि वर्मा आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के कोषाध्यक्ष व पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर हिंडाल्को सोनभद्र के.बी.एल.श्रीवास्तव ने विजेता / उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किया। जबकि प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ऊँचडीह मुन्ना लाल ने फीता काटकर किया। आयोजन सचिव प्रांजल द्विवेदी ने सभी अतिथियों को बैच लगाकर उनका स्वागत किया तथा आयोजक कमलेश शर्मा ने प्रतियोगिता में पधारें सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण के साथ उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अंत मे समापन समारोह के अध्यक्ष ने प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया और प्रतियोगिता में पधारें सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त अवसर पर राजेश तिवारी कोटेदार, प्रभाकर चौबे, अंबुज तिवारी, आकाश शुक्ला, राकेश भास्कर, बाबा तिवारी, शिवम तिवारी, अनुराग, गोलू, नितीन, आकाश कुशवाहा, नीलेश व हर्षित आदि खिलाड़ी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।।

Related posts

Leave a Comment