भाव से मिल जाते है भगवान-आचार्य नागेंद्र जी महाराज

नवाबगंज।मंगलवार को सिद्धपीठ जलाहल देवी मंदिर नवाबगंज में कथा के दूसरे दिन कथा के पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष रामानन्द त्रिपाठी ने भागवत ग्रन्थ व महाराज जी की उतारी।ब्रह्मर्षि पूज्य संत नागेंद्र जी कथा के माध्यम से बताया कि संसार से धर्म कम होता जा रहा है।यह चिंता का विषय है।सभी लोगों को धर्म के प्रचार-प्रसार में लगकर धर्म पूर्वक कार्य को करने की प्रेरणा देना चाहिए।निश्चित तौर पर धर्म के मार्ग पर चलने में परेशानी अवश्य आती है।फिर भी धर्म का मार्ग नही छोड़ना चाहिए।निश्चित तौर पर धर्म के मार्ग पर चलने वाला कभी दुखी नही हो सकता।कथा में महाराज श्री ने अमर कथा एवं शुकदेव के जन्म की कथा को विस्तार से बताया।कथा के पश्चात शारदा पांडेय की तरफ से प्रसाद वितरित किया गया।राकेश मिश्र बाबूजी,सुनील ओझा, त्रिभुवन तिवारी,राजू पांडेय,दीनानाथ ओझा,नन्हे भेड़ी,मुन्ना भेड़ी आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment