भारत सरकार द्वारा आयोजित आदि महोत्सव जनजातीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी 3 फरवरी तक

विमलेश मिश्र

प्रयागराज! उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित ट्राई फेड जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित आदि महोत्सव हस्तशिल्प प्रदर्शनी में देश के 18  राज्यों से लगभग 200 जनजाति कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां मुख्य रूप आकर्षण का केंद्र बनी हुई है विभिन्न प्रकार की आदिवासी हस्तकला ओ व हैंडलूम आइटम ट्राईबल पेंटिंग्स ट्राइबल ज्वेलरी वेल मेटल स्टोन पाॅटरी ब्लू पॉटरी गिफ्ट आइटम्स विभिन्न प्रकार के टेक्सटाइल उत्पाद जैसे हिमावली साल लद्दाख के पशमीना बाग प्रिंट महेश्वरी कोसा चंदेरी की साड़ियां आकर्षक डिजाइनों में प्रस्तुत की गई हैं। आयोजन में भाग लेने के लिए जनजातीय कलाकार मुख्य रूप से उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात उड़ीसा तेलंगाना मणिपुर सिक्किम आसाम छत्तीसगढ़ तमिलनाडु कर्नाटक झारखंड महाराष्ट्र लद्दाख जम्मू कश्मीर आंध्र प्रदेश नागालैंड एवं हिमालय आदि राज्यों से आए हुए हैं मेले में आदिवासी रसोईया द्वारा आदिवासी  व्यंजन के स्टार लगे हुए हैं skarma tokdan की दुकान में शुगर फ्री नेचुरल लद्दाख की चाय  एवं हार्ड अटैक के ब्लॉकेज को कम करना एवं कैंसर रोग को खत्म कर उसे से लड़ने की क्षमता लिए हुए औषधीय तत्व के गुणों से युक्त है जो आपको सिर्फ ₹20 में उपलब्ध है 66 नंबर दुकान में आपको हिमालय बुद्धा मे साल मफलर जैकेट कैप उलन एवं पचमीना की सात ओरिजिनल मिल जाएगी

Related posts

Leave a Comment