वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रन से धूल चटाई। इस जीत के साथ ही रोहित की पलटन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का टिकट भी कटा लिया है। वानखेड़े में खेले गए सेमीफाइनल में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई और कई बड़े रिकॉर्ड बने। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 397 रन लगाए, जिसके जवाब में कीवी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई।भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में कुल 30 छक्के लगे। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में इससे पहले कभी भी इस तरह से छक्कों की बारिश नहीं हुई है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विश्व कप में साल 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी विश्व कप मैच में 32 सिक्स लगे थे।भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में कुल मिलाकर 724 रन बने। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 397 रन लगाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वर्ल्ड कप इतिहास का यह तीसरा सबसे हाई स्कोरिंग मैच है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा 771 रन बने थे।भारत ने अपने विजय रथ को सेमीफाइनल में भी जारी रखा। टीम इंडिया की यह इस विश्व कप में लगातार 10वीं जीत है। एक विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का टीम इंडिया ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2003 में खेले गए विश्व कप में भारत ने 9 मैचों में जीत दर्ज की थी। वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने साल 2003 में 11 मैच जीते थे।
Related posts
-
आखिरकार आरसीबी को घर पर नसीब हुई जीत, राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से दी मात
आईपीएल 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम... -
Gautam Gambhir को जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने भेजा ईमेल
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनको जान... -
पहलगाम अटैक पर आया पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का रिएक्शन, कहा- मुझे भी गोली मार दें…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आंतकवादियों...