पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को अपना छठा मेडल मिल चुका है। दरअसल, महिलाओं की 200 मीटर T35 इवेंट में भारत की प्रीति पाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बता दें कि, प्रीति का इस पैरालंपिक में ये दूसरा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले उन्होंने महिला की 100 मीटर T35 इवेंट में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
वहीं इस इवेंट में चीन की जिया झोउ ने गोल्ड मेडल जीता। 23 वर्षीय प्रीति ने अपनी दौड़ पूरी करने के लिए कुल 30.01 सेकेंड का समय लिया। जबकि दूसरे नंबर पर भी चीन की ही गुओ कियानकियान रहीं, जिन्होंने 29.09 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी की।
इससे पहले प्रीति ने महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकंड के पर्सनल बेस्ट समय के साथ मेडल अपने नाम किया। चीन की झोउ जिया गोल्ड जीतने में कामयाब रही जबकि उन्हीं की हमवतन गुओ कियानकियान ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। झोउ ने 13.58 सेकंड का समय निकाला।
वहीं गुओ ने 13.74 सेकेंड का समय लिया। प्रीति का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस पैरालंपिक की पैरा एथलेटिक्स में भारत का पहला मेडल है। बता दें कि, पैरालंपिक गेम्स में T35 कैटेगिरी उन पैरा एथलीट के लिए होती है जिनको समन्वय संबंधी विकार जैसे हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस और मस्तिक पक्षाघात आदि होते हैं।
प्रीति की इस उपलब्धि पर पीएम मोदी सहित किरन रिजीजू और अन्य ने बधाई दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने X पर लिखा कि, प्रीति पाल की एक ऐतिहासिक उपलब्धि, क्योंकि उन्होंने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य के साथ पैरालिंपिक2024 के उसी संस्करण में अपना दूसरा पदक जीता। वह भारत के लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। उनका समर्पण वास्तव में उल्लेखनीय है।