भारत के श्रीलंका दौरे से पहले वनिंदु हसरंगा ने छोड़ी कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम ने किया था खराब प्रदर्शन

एक तरफ श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनेड सीरीज का शेड्यूल जारी किया। तो वहीं दूसरी तरफ वानिंदु हसरंगा ने भारती टीम के श्रीलंका दौरे से पहले ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ दिया। इसकी जानकारी उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

बता दें कि, भारत सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। जिसकी शुरुआत 26, 27 और 29 जुलाई को पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के साथ होगी। इसके बाद कोलंबो में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे।

हसरंगा ने हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में श्रीलंका की कप्तानी की थी जिसमें टीम सुपर आठ चरण में जगह बनाने में नाकाम रही थी। बयान में हसरंगा के हवाले से कहा गया कि, एक खिलाड़ी के तौर पर श्रीलंका के लिए मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और हमेशा की तरह अपनी टीम और कप्तान का समर्थन करूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा।

एसएलसी ने कहा कि उसने हसरंगा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। एसएलसी ने कहा कि, श्रीलंका क्रिकेट उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए यह बताना चाहता है कि हसरंगा हमारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट योजनाओं में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment