भारत की नागरिकता ले चुके अदनान सामी ने किया CAB का समर्थन

पाकिस्तान से भारत आकर यहां की नागरिकता ले चुके गायक अदनान सामी ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक (CAB) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि ये विधेयक उन लोगों के लिए है जो धर्म के आधार पर अपने-अपने देशों में परेशानियों का सामना कर रहे हैं। सामी ने ट्वीट के जरिए इस विधेयक का समर्थन किया।आपको बता दें कि लोकसभा में सोमवार की देर रात नागरिकता संशोधन विधेयक पारित हो गया। इस बिल पर अदनान सामी ने कहा कि मुसलमानों के नागरिकता लेने में इस बिल से कोई परेशानी नहीं होगी वो अभी भी पहले की ही तरह कानूनी तौर पर भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि कानूनी तौर पर जो भी नागरिकता लेना चाहता है, उसका स्वागत है।

Related posts

Leave a Comment