वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं अब वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में भारतीय टी ने 70 रनों से न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला देखने के लिए पहुंचेंगे। इस बीच वर्ल्ड कप का समापन समारोह भी आयोजित किया जाना है। हालांकि, समारोह को लेकर अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।
वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिस पर पीएम मोदी ने पूरी टीम को बधाई दी थी। वहीं विराट कोहली को उनके 50वें वनडे शतक पर भी बधाई दी थी