भारतीयों ने विकेट खुरदुरा कर की बल्लेबाजी, द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर के खेलने के संकेत दिए

अरुण जेटली स्टेडियम एक और स्पिन मुकाबले के लिए तैयार है। चाहें ऑस्ट्रेलियाई टीम हो या फिर टीम इंडिया दोनों को ही समझ में आ चुका है कि यहां भी नागपुर की तरह उन्हें घूमती हुई नीची गेंदों का सामना करना पड़ेगा। तभी तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के मुंह से छूटते ही निकलता है, यह विकेट भी नागपुर की तरह लग रहा है। पिच पूरी तरह से सूूखी हुई है। वहीं, विराट कोहली की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने तो अभ्यास पिच को और खुरदुरा करते हुए घूमती और नीची रहती गेंदों पर जमकर अभ्यास किया।

विराट ने अभ्यास पिच को कराया खुरदुरा
विराट कोहली ने लगभग छह साल पहले दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट खेला था। इस टेस्ट में उन्होंने 243 और 50 रन बनाए थे। उन्होंने कोटला मैदान पर तीन टेस्ट खेले हैं और 467 रन बनाए हैं। फिर टेस्ट मैच में भी कोहली ने नवंबर, 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगाया है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच में और नागपुर टेस्ट में विराट का बल्ला नहीं चला। हालांकि. इस दौरान उन्होंने वनडे और टी-20 में खूब रन बनाए।

टेस्ट में रनों का सूखा खत्म करने के लिए विराट बुधवार को अभ्यास के लिए टीम से 45 मिनट पहले ही आ गए। उन्होंने अभ्यास पिच को देखा। पहले तेज नेट गेंदबाज का सामना किया। फिर तुरंत ही स्पिन गेंदें खेलने आ गए। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की देखरेख में उन्होंने खुद जूते से और सपोर्ट स्टाफ से पिच को खुरदुरा कराया और भारत ए टीम के सदस्य यूपी के सौरभ कुमार, ऋतिक शौकीन, पुलकित नारंग की स्पिन गेंदों पर अभ्यास किया। सौरभ की कई गेंदों ने उन्हें चौंकाया।
द्रविड़ ने श्रेयस के खेलने के दिए संकेत
पीठ की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर की दूसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है। कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर श्रेयस पांच दिन का भार उठाने में सक्षम हैं तो उनकी वापसी हो सकती है। श्रेयस बीसीसीआई की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद टेस्ट टीम में वापस आए हैं। उन्हें बांग्लादेश में दूसरे टेस्ट के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी। हालांकि द्रविड़ ने टीम मैनेजमेंट की मानसिकता के बारे में इशारा किया कि चोट से उबरने के बाद खिलाड़ी की टीम में वापसी होती है। उन्होंने कहा कि यह हमेशा अच्छा होता है कि कोई क्रिकेटर चोट से उबर कर वापसी करता है। हम चोट के कारण किसी खिलाड़ी को नहीं खोना चाहते हैं। हालांकि दो अभ्यास सत्र के बाद उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को अपना सौवां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। सचिन तेंदुलकर के बाद देश के लिए सर्वाधिक 164 टेस्ट खेलने वाले कोच राहुल द्रविड़ इस उपलब्धि को काफी बड़ा मानता है। द्रविड़ कहते हैं कि इसके लिए सिर्फ प्रतिभा की नहीं बल्कि कई अन्य चीजों की भी जरूरत होती है। इसके लिए आपकी फिटनेस, सफलता और असफलता से लडऩे की क्षमता और धैर्य का होना जरूरी है। जब कोई क्रिकेटर एक दशक से लंबे समय तक खेलता है तो उसे मैदान के अंदर और बाहर कई तरह के सवालों का जवाब देना होता है और 99 टेस्ट में 44.15 की औसत से 7021 रन बनाने वाले पुजारा ने इनका सामना बखूबी किया है। वह बेहद लोकप्रिय शख्स हैं और उन्हें पुजारा के लिए यह उपलब्धि हासिल करने पर बेहद खुशी है।

गिल और श्रेयस ने नेट पर बिताया लंबा समय
अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने काफी देर तक बल्लेबाजी की, जबकि सूर्यकुमार यादव सबसे अंत में आए तब तक मुख्य गेंदबाज गेंदबाजी भी बंद कर चुके थे। माना जा रहा है श्रेयस पर अगर अंतिम राय नहीं बनती है तो गिल को मौका दिया जा सकता है। पहले टेस्ट में विफल रहने वाले केएल राहुल ने भी लंबे समय तक बल्लेबाज की।ऑस्ट्रेलिया टीम के दिल्ली आने से दो दिन पहले अरुण जेटली स्टेडियम में आकर अभ्यास में जुट गए मिचेल स्टार्क का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें दूसरे टेस्ट के अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। हालांकि स्टार्क का कहना है कि अभी उनकी चोटिल अंगुली में पूरी तरह जान नहीं आई है, लेकिन उन्हें ज्यादा दिक्कत नहीं है। हालांकि चयन कप्तान पैैट कमिंस और कोच एंड्रयु मैक्डोनाल्ड पर निर्भर करेगा कि वह उनके बारे में क्या सोचते हैं।

Related posts

Leave a Comment