अरुण जेटली स्टेडियम एक और स्पिन मुकाबले के लिए तैयार है। चाहें ऑस्ट्रेलियाई टीम हो या फिर टीम इंडिया दोनों को ही समझ में आ चुका है कि यहां भी नागपुर की तरह उन्हें घूमती हुई नीची गेंदों का सामना करना पड़ेगा। तभी तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के मुंह से छूटते ही निकलता है, यह विकेट भी नागपुर की तरह लग रहा है। पिच पूरी तरह से सूूखी हुई है। वहीं, विराट कोहली की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों ने तो अभ्यास पिच को और खुरदुरा करते हुए घूमती और नीची रहती गेंदों पर जमकर अभ्यास किया।
विराट ने अभ्यास पिच को कराया खुरदुरा