भानु प्रताप और एंग्लो बंगाली क्लब ने जीते मैच

प्रयागराज। भानु प्रताप क्रिकेट क्लब और एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेंट पीटर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
भानु प्रताप क्लब मैदान पर शुक्रवार को गंगा डिग्री कालेज ने 32.5 ओवर में 159 रन (किशन कुमार 38, विकास व अजय 36-36, सुजल सोनकर 3/21, युवराज सिंह व शुभम गुप्ता दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में भानु प्रताप क्लब ने 32.4 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन (शुभम 39, दिव्यांशु 32, अखिल 27, सजल पांडेय 4/38) बना लिए। अखिल मैन ऑफ द मैच रहे।
ईश्वर शरण मैदान पर एंग्लो बंगाली क्रिकेट क्लब ने 46.5 ओवर में 296 रन (शोएब खान 81, मुदस्सिर खान 56, आदित्य यादव 47, कृष्णा साहू 37, शाजान 24, अखिलेश यादव 4/37, अंकित यादव 3/49) बनाकर जवाहरलाल लाल नेहरू क्लब को 27.1 ओवर में 96 (मुदस्सिर खान 4/29, आदित्य यादव व सागर यादव तीन-तीन विकेट) पर समेट दिया। मुदस्सिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment