भाजपा प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश से मिला

प्रयागराज 14 फरवरी,2020। भाजपा नेता एवं अधिवक्ता विजय द्विवेदी के साथ थाना जार्जटाउन के इंस्पेक्टर सुनील सिंह द्वारा अभद्रता की घटना को लेकर एक भाजपा प्रतिनिधि मंडल अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश से मिला।
         पूर्व विधायक दीपक पटेल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ काशी प्रान्त देवेंद्र नाथ मिश्रा ने एडीजी को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की घटना को चिंता जगजाहिर करते हुए दोषियों पर कार्यवाही न होने से कार्यकर्ताओं के बीच आक्रोश से अवगत कराया।भाजपा महानगर महामंत्री व अधिवक्ता कुंज बिहारी मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने पुलिस द्वारा ज्यादती की घटनाओं से रूबरू कराया। भाजपा नेता सुशील मिश्रा ने कहा कि विजय द्विवेदी पर लगाए गए सारे आरोप निराधार है।अधिवक्ता के पास समाज के हर तरह का तबका अपनी समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए आते रहते है। अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी है। महानगर उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजागृति होता है पुलिस द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को अनावश्यक प्रताड़ित न किया जाय।अपर पुलिस महानिदेशक श्री प्रेम प्रकाश ने गम्भीरता से बिंदुवार सुना।जिसपर श्री प्रेम प्रकाश ने कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
          प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता सुशील मिश्रा, आशीष गुप्ता, अरुण अग्रवाल,सुरेंद्र चौधरी,आनंद श्रीवास्तव, मनोज कुशवाहा,वरुण केसरवानी,आशीष मिश्रा एवं दिनेश तिवारी शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment