भाजपा ने किसान सम्मेलन व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर बनाई रणनीति

प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल विहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर किसान सम्मेलन व पंचायत चुनाव के सम्बंध में मंगलवार को सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष ने सेक्टर संयोजकों, मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों संग बैठक की।
भाजपा कार्यकर्ता 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैं। इस बार सभी ब्लाकों में सुशासन दिवस के अवसर पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। साथ ही आगे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर संगठनात्मक योजना बैठक का आयोजन विधानसभा बारा, कोरांव व मेजा के अलग-अलग बैठकों का आयोजन किया गया।

बारा में प्रयागराज की सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी व विशिष्ट अतिथि विधायक बारा डॉ.अजय कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने किया। मेजा और कोरांव में जिलाध्यक्ष व सांसद ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। सांसद प्रयागराज ने भाजपा की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले कार्यकर्ता सेक्टर संयोजकों के बीच बैठक कर यमुनापार के सभी ब्लाको में किसान सम्मेलन की रुपरेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं से किसानों को घर-घर जाकर जानकारी देने को कहा। किसानों को जनप्रतिनिधियों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सीधे वर्चुअल सभा के माध्यम से बड़ी-बड़ी एलईडी के माध्यम से जुड़कर सम्बोधित करते हुए किसानों को सौगात देंगे। विधायक बारा डाँ. अजय कुमार व पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए किसान सम्मेलन सफल बनाने की योजना बनाई।

यमुनापार के पन्द्रह मंडलो के सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिसमे विजय शंकर शुक्ला, जयसिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मनोज गुप्ता, शिव प्रसाद केसरवानी, कुलदीप सिंह पटेल, गिरीश कुमार चतुर्वेदी, डाॅ.शशिकांत तिवारी, संतोष त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, सुभाष सिंह पटेल, जगदीश सिंह यादव, सरिता त्रिपाठी, विक्रमाजीत मौर्य, कृष्ण दास गुप्ता, डाॅ भगवत पांडेय, राजेश्वरी तिवारी, रामेश्वर पटेल, अजीत प्रताप सिंह, राजेश शुक्ला, संजय पटेल, रवि शंकर दुबे, रेवती पाल, श्याम बाबू केसरी, गोविंद मिश्रा, कामेश्वर पटेल, श्याम राज यादव, संजय केसरी, अखिलेश शुक्ल, जीत नारायण श्रीवास्तव आदि जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों के साथ भारी संख्या में सेक्टर संयोजक मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी।

Related posts

Leave a Comment