मृतकों को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि, घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के पूर्व जिला मंत्री आदित्य नारायण मिश्रा अरैल करछना निवासी की गुरूवार की रात एक बारात से वापस आते समय बरेली मे इनोवा कार गाड़ी डिवाइडर में जा घुसी जिसमें गाड़ी में सवार आदित्य नारायण मिश्रा व अशोक पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि अशोक के बेटे सचिन पांडेय, आदित्य के बेटे हर्षित मिश्रा और गनर पुनीत तिवारी की हालत गंभीर है। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती समेत यमुनापार के कार्यकर्ताओं ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए घायलों के स्वास्थ्य की कामना की है। जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला महामंत्री राजेश शुक्ल, विक्रमादित्य मौर्य, पुष्पराज सिंह पटेल,विजय शुक्ला, त्रिवेणी प्रसाद पांडेय,शिवदत्त पटेल, अरूण सिंह, सुधाकर पाण्डेय,राज कुमार मिश्र आदि पदाधिकारी ने शोक व्यक्त किया है। आदित्य नारायण मिश्रा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि के काफी करीबी थेे। प्रयागराज में आदित्य नारायण मिश्रा बड़े हनुमान मंदिर में प्रसाद की दुकान चलाते थे।