भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओ संग बैठक करके बनाई योजना

नारीबारी बाजार मे सयुक्त प्रत्याशी के समर्थन मे किया जनसम्पर्क
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के नारीबारी मंडल मे जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने शक्ति केन्द्र प्रभारी,शक्ति केन्द्र संयोजक,बूथ अध्यक्षो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा अब सभी कार्यकर्ताओ को भाजपा-अपनादल-निषाद पार्टी के सयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति को विजई बनाने के लिए चुनाव चिंह कप प्लेट को घर-घर और जन-जन तक पहुचाने का कार्य करना होगा। अगर आप देवतुल्य कार्यकर्ताओ ने अपने प्रत्याशी का चुनाव चिंह पहुचा दिया तो आपकी एतिहासिक जीत सुनिश्चित है। साथ ही आगामी योजनाओ के बारें मे वृस्तृत रूप से कार्ययोजनाओं को बताया गया। इसके बाद जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने नारीबारी बाजार मे प्रत्याशी के समर्थन मे व्यापारियों के बीच जाकर पत्रक वितरित करते हुए लोगो को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय शंकर शुक्ला,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,विधानसभा बारा विस्तारक तोयज पांडेय,मंडल अध्यक्ष अंजनी लाल,रत्निकर सिंह,सलिल तिवारी,श्याम जी मिश्र,पिंटू केसरवानी,गिरीश कुमार चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता जनसम्पर्क मे उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment