भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार ने अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति आयोग़ अध्यक्ष से की मुलाकात

प्रयागराज।रविवार को अध्यक्ष उत्तर प्रदेश अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति आयोग़ बैजनाथ रावत से भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने सर्किट हाउस में मुलाकात की और बुके देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया अनूसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति आयोग़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने भी भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान को जिलाध्यक्ष गंगापार बनाए जाने की बधाई दी और अध्यक्ष बनने के बाद दलित समाज को एक जुट करने व उनके उत्थान हेतु कार्य करने के लिए निर्मला पासवान की तारीफ की गौरतलब है कि बैजनाथ रावत करछना में हुई एक दलित की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।
रोज की तरह रविवार को भी भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई की तथा अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर कई जनसमस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। जिसपर लोगों ने जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्याम सुंदर द्विवेदी, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली,संजय कुमार, विजय, राधा देवी, श्याम लाल, आदि मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है

Related posts

Leave a Comment