भाजपा के द्वारा रन फॉर यूनिटी का किया गया आयोजन

सरदार पटेल को किया किया नमन
कार्यालय संवाददाता
प्रयागराज । देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा प्रयागराज महानगर ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर सरदार पटेल को नमन किया। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र एवं महापौर गणेश केसरवानी नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बालसन चौराहा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा से सरदार पटेल संस्थान अलोपी बाग तक बाइक द्वारा भाजपा  रैली निकाल सरदार पटेल अमर रहें, भारत माता की जय ,वंदे मातरम का उद्घोष किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि पूरा देश सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रति कृतज्ञ है। उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम रहा कि आज भारत एक है। देश की रियासतों को एक करने में सरदार पटेल का योगदान युगों तक याद रखा जायेगा। महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल का त्याग बलिदान इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल के सपनों को आगे बढ़ा रहे हैं। और उनके नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बने स्टैचू ऑफ यूनिटी देश को एकता का संदेश दे रहा है ।
 इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। इस अवसर पर गिरि बाबा, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी, प्रमोद जायसवाल, मृत्युंजय तिवारी, राम जी शुक्ला, विवेक मिश्रा, गिरिजेश मिश्रा, रवींद्र गांधी, देवेंद्र नाथ मिश्रा, राजन शुक्ला, राजू पाठक, आनंद दुबे, अविनाश दुबे, प्रशांत शुक्ला, राकेश भारती, राघवेंद्र मिश्रा, सुमित वैश्य, निर्दोष सिंह गोलू, दिलीप केसरवानी, संदीप कुशवाहा, अरुण पटेल, अंगद पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment