भाजपा की वफ्फ सुधार जनजागरण अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित

प्रयागराज। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइन में भाजपा गंगापार द्वारा वक्फ सुधार जनजागरण अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व वन्देमातरम के साथ कि गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशांत सिंह अटल मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय सदस्य व पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश तथा संयोजक विधि प्रकोष्ठ भाजपा मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन में किसी मस्जिद मदरसा या कब्रिस्तान की जमीन कब्जा नहीं की जाएगी जैसा कि विपक्ष के नेता अफवाह फैला रहे हैं ये गरीब मुसलमानों के कल्याण का बिल है भू माफियाओं पे चोट करने का बिल है । विपक्ष के बड़े नेता जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे तथा ओवैसी आदि लोग वक्फ बोर्ड की जमीन कब्जा कर ऐश कर रहे हैं विपक्ष ने हमेशा भाजपा सरकार द्वारा लाई गई कल्याणकारी योजनाओं का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कहा कि अच्छे मुसलमानों ने गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए अपनी जमीन वक्फ बोर्ड को दान दी थी पर वक्फ बोर्ड गलत हाथों में चला गया था जिसके लिए हमारे प्रधानमंत्री वक्फ बोर्ड संशोधन बिल ले आए। कार्यक्रम को पूर्व जिला प्रभारी उत्तर मौर्या, विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्या,विधायक प्रभा शंकर पांडेय, अनिरुद्ध सिंह पटेल, फुजैल अहमद, सैफुल अब्बास, आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला मंत्री महेश पांडेय, श्याम सुंदर द्विवेदी,विमलेश पटेल, बृजेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता, संगीता पटेल, जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी, शिवबाबू मोदनवाल, महेश माली, गुड्डू राजा सहित तमाम पदाधिकारी व सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद प्रशांत सिंह अटल ने प्रेस वार्ता में विस्तार से वक्फ संशोधन बिल पर विस्तार से चर्चा की।

Related posts

Leave a Comment