भाजपा किसान मोर्चा की संगोष्ठी संपन्न

विमलेश मिश्र

प्रयागराज ! भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वाधान में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सरलीकरण एवं कृषक सशक्तिकरण व संरक्षण विधेयक 2020 के  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भाजपा महानगर कार्यालय में किया गया इस अवसर पर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी संगोष्ठी में उपस्थित सभी किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि यह  अधिनियम पूरी तरीके से किसानों के हित में है किसानों को अपने फसल का उचित दाम उसे पूर्ण रूप से मिले एवं किसान अपना फसल स्वतंत्र रहकर देश के किसी भी मंडी एवं व्यापारियों को बिक्री कर सकता है इस अध्यादेश से इंस्पेक्टर राज और बिचौलियों का खेल खत्म होगा नरेंद्र मोदी की सरकार सदैव किसानों की  हित चिंतक सरकार है आपने देखा होगा कि देश के आजादी के बाद अब तक की जो भी  सरकारे रही हो उनसे बेहतर करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया  इसका प्रमाण है किसान भाइयों को अब तक फसल का नुकसान का डेढ़ गुना मुआवजा देना फसल बीमा के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान पर उत्पाद की लागत के अनुसार बीमा की धनराशि मुहैया कराना एवं किसानों को ₹6हजार सालाना मुहैया कराना आदि है और आगे कहा कि इस अधिनियम को लेकर के जो विपक्ष के द्वारा  भ्रम जाल फैलाया जा रहा है इससे किसान भाइयों को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि विपक्ष का विरोध किसानों के हित में ना होकर दलालों के हित में है क्योंकि इस कानून के द्वारा किसानों  को अभी तक अपना फसल बेचने पर लगभग 8% से लेकर 9%  तक की जो कमीशन  बिचौलियों को जाता था अब वह समाप्त होगी क्योंकि इस अध्यादेश से किसान अपना फसल किसी भी मंडी में जहां ज्यादा से ज्यादा उसको भाव मिलेगा और स्वतंत्रता पूर्वक बेच सकता है और जो विपक्ष ने पोपोगैंडा फैलाया है कि सरकार किसानों की जमीन छीन लेगी और न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त कर देगी वह बिल्कुल अफवाह है इस अफवाह में किसान भाई बिल्कुल न फंसे जबकि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर केंद्र सरकार ने किसान भाइयों के हित को देखते हुए उसमें वृद्धि करने का कार्य किया है और आगे कहा कि मोदी  ने जो देश के किसानों की आय को दोगुना करने का जो संकल्प लिया था यह कानून उसको पूरा करेगा और हमारा किसान इसका लाभ उठाकर समृद्ध शाली होगा हमें पूरा विश्वास है कि देश का किसान विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे इस साजिश के प्रति सजग है इसीलिए विपक्ष के  आंदोलनों में उनकी कोई भूमिका ही नहीं है
इस अवसर पर विधि विशेषज्ञ अधिवक्ता  टी एन दीक्षित ने इस विधेयक की पूर्ण रूप से जानकारी देते हुए उपस्थित किसान भाइयों से कहा कि देश के आजादी के बाद किसानों के हित की चिंता करने वाली यह पहली सरकार है इस अवसर पर  वरुण केसरवानी एवं किसान नेता  राजेश सिंह ने कहा कि वास्तव में नरेंद्र मोदी किसानों के मसीहा हैं जो इनकी चिंता करते हैं और हमें पूरा विश्वास है देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा  विपक्ष चाहे जितना भ्रम फैला रहे अब उसके भ्रम में देश का किसान आने वाला नहीं है
संगोष्ठी का संयोजन रोहित शर्मा ने इस  कृषि सुधार अध्यादेश 2020 को पारित होने पर किसान भाइयों को मिठाई खिलाकर बधाई दी  एवं संगोष्ठी का संचालन राजेश केसरवानी ने  करते हुए आए हुए सभी किसान भाइयों  का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी
संगोष्ठी में मुख्य रूप से वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, शंभू शरण सिंह, शिव कुमार गुप्ता ,वेद प्रकाश, संजय सिंह ,मृत्युंजय कुमार, बबलू  सागर गुप्ता ,सोनू ,सुनील विश्वकर्मा, संजय राणा, विश्वास श्रीवास्तव ,मुकेश कुमार, हिमालय सोनकर एवं किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं किसान उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment