नवाबगंज।गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हथिगहां में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया इस अवसर पर पहले कार्यकर्ताओं ने श्री महावीर मंदिर के पास वृक्षारोपण किया तथा उसके बाद हथिगहां चौराहे पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व उन्हें पुष्प अर्पित किया तथा शोकसभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रखकर उनका मूल्य और विचारों को याद भी किया। कार्यक्रम के संयोजक सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान गवाने वाले महान राष्ट्रवादी सच्चे देशभक्त जनसंघ के संस्थापक एक देश मे दो विधान दो प्रधान व दो निशान के खिलाफ सत्ता का सुख छोड़कर आंदोलन करने वाले महान व्यक्तित्व को कोटि कोटि नमन।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू पाल, मंडल महामंत्री ऋतुराज पांडेय, राजेन्द्र मिश्रा, संजीव सिंह,अशोक शंकर मिश्र, राजू पांडे, पंकज पांडे, गौरी शंकर मिश्रा,सत्येन्द्र पाण्डेय,घनश्याम भट्ट,मोहित शुक्ला, धनंजय मिश्रा, कुलदीप शुक्ला,शिवशंकर शुक्ला गुड्डू राजा,विनीत,अमन,अनुभव,अरविन्द सरोज,बबलू,बच्चू,राजा,आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...