लालापुर, प्रयागराज। बारा विधानसभा क्षेत्र के लालापुर में बुधवार को भाजपा, अपना दल(एस) एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी वाचस्पति ने शंकर लाल पाण्डेय की अगुवाई में लोगों से जनसंपर्क किया।वाचस्पति ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से कहा कि बारा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा प्रथम उद्देश्य है।शिक्षा, रोजगार, पानी,बिजली, सड़क जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म किया जाएगा।वाचस्पति ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कप प्लेट के सामने वाली बटन दबाएं।
इस मौके पर भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष वंदना सिंह, मंडल महामंत्री शैलेंद्र पाण्डेय, सेक्टर संयोजक मनोज त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय, दीपचंद्र शुक्ला, होरीलाल केसरवानी, रामू तिवारी, अजय मिश्रा, माखन पाण्डेय, सतीश शुक्ला,अरविंद पाण्डेय, अक्षय तिवारी, शेष द्विवेदी, विनोद द्विवेदी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।