प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने यमुना बैंक रोड स्थित शहीद स्मारक स्थल पर देश की आजादी दिलाने वाले सभी ज्ञात अज्ञात क्रांतिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत माता की रक्षा करने वाले अमर वीर सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के वीर सैनिक जो मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं ऐसे वीर सैनिकों की शहादत का सम्मान हमें सदैव रखना होगा और आने वाली पीढ़ियों को इनके द्वारा किए गए कार्य को बताना होगा कि मुफ्त में आजादी नहीं मिली इसके लिए हमारे लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है अमर क्रांतिकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीर सैनिकों की शहादत का सम्मान सदैव बना रहे
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से विवेक अग्रवाल राजेश केसरवानी राजू पाठक मनोज मिश्रा मुकेश लारा चंद्रशेखर वैश्य श्रवण शर्मा, मीनू पांडे, राम सिंह ,मैंही लाल चौरसिया, टी पी मिश्रा नरेंद्र जायसवाल , हिमालय सोनकर प्रेम चन्द्र गुप्ता तपन दादा आदि रहे