प्रयागराज । प्राचीन श्री दाधिकांदो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी रोड प्रयागराज के द्वारा ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भागवत भक्ति ज्ञान यज्ञ की कथा के प्रथम दिवस पर पूज्य महंत श्री बटुक जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत कथा मानव जगत के कल्याण की कथा है इसका श्रवण करने से मनुष्य मोक्ष की प्राप्ति करता है और मनुष्य जीवन जीने का मार्गदर्शन प्राप्त कर सकता है और कहा कि भागवत गीता भगवान श्री कृष्ण भगवान वाम अंग है और चारों वेदों का सार है इसीलिए इसे पंचम वेद उपाधि दी गई है
कथा के मुख्य यजमान भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी पार्षद सविता केसरवानी रहे कथा में मुख्य आरती करने वाले पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे ,राजू पाठक गिरजेश मिश्रा, राजेश केसरवानी राजन शुक्ला, ने किया
इस अवसर परशैलेंद्र गुप्ता,अजय जायसवाल, गोपी केसरवानी, लल्लन जायसवाल, राममोहन साहू, मनीष केसरवानी, वेद प्रकाश सोनकर, सतीश राव उर्फ राजू ,,कल्लू साहू संदीप केसरवानी ,घूरे साहू कृष्णा साहू हिमालय सोनकर मुकेश लारा , किशन चंद्र जायसवाल,सहित सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे